गुरमीत राम रहीम पर फेरा, फेमा और मनी लॉड्रिंग में कसेगा शिकंजा

पंचकूला। रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। डेरा प्रमुख पर फॉरेन एक्सचेंज रेग्यूलेशन एक्ट (फेरा), फेमा और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत शिकंजा कसने वाला है। गुरमीत ने करोड़ों रुपये विदेशों में ट्रांजेक्शन किए हैं। पुलिस को बैंक से संबंधित पासबुक व प्रॉपर्टी दस्तावेज मिले हैं और उनसे इस बारे में खुलासा हुआ है।

विदेशों में हुई करोड़ों रुपये की ट्रांजेक्शन,कोर्ट कमिश्नर जुटा रहा है डेरा प्रमुख की संपत्तियों का ब्यौरा

फिलहाल कोर्ट कमिश्नर डेरा प्रमुख की संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रहे हैं। हनीप्रीत और अन्य के पास कितनी प्रॉपर्टी इस बारे में सबूत जुटाए जा रहे हैं। डेरा प्रमुख के पास हरियाणा और राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी है। डेरा और डेरा प्रमुख के नजदीकियों की करोड़ों की संपत्ति के साथ-साथ यहां से होने वाले करोड़ों के देश-विदेश में होने वाले ट्रांजेक्शन की भी प्रवर्तन निदेशालय जांच करेगा। फिलहाल कोर्ट कमिश्नर की ओर से अपनी रिपोर्ट पेश की जाएगी, उसके बाद अदालत द्वारा ईडी को इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते हैं।

बताया जाता है कि एसआइटी की ओर से 11 अक्टूबर को गुरुसर मोडिया में हनीप्रीत की निशानदेही पर हुई छापेमारी में पुलिस को डेरा की संपत्तियों के मूल दस्तावेज सहित वित्तीय लेन देन का पूरा ब्यौरा मिला है। हार्ड डिस्क की बरामदगी पहले ही सिरसा से कर ली गई थी, जबकि अन्य आरोपियों से होने वाली पूछताछ में भी डेरा से जुड़ी संपत्ति को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं।

बॉलीवुड से डेरा सच्‍चा सौदा के कनेक्शन और इसके लिए फंडिंग करने वाली संस्थाओं सहित तमाम व्यक्ति भी पुलिस के रडार पर हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोर्ट कमिश्नर इस संबंध में जांच कर रहे हैं। उन्हें पुलिस की ओर से कोई भी ऐसा दस्तावेज या बैग नहीं सौंपा गया है। ईडी को दस्तावेज सौंपे जाने के बाद ही प्रारंभिक जांच शुरू हो पाएगी। इस संबंध में कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई शुरू होगी।

ईडी उन तमाम वित्तीय लेन देन की जांच करेगी, जो डेरा से पिछले वर्षों के दौरान किए गए हैं। इस दौरान डेरा के अंदर चलने वाले प्लास्टिक मनी के पीछे का राज खुलना बाकी है। फिल्मों का विदेशों में प्रमोशन और इसके लिए फंडिंग करने वालों का भी खुलासा मूल दस्तावेजों से होगा। ईडी यह भी खंगालेगी कि करोड़ों के ट्रांजेक्शन कहां और किनके खातों में हुए हैं। हवाला के जरिये भी कोई कारोबार चल रहा था या नहीं, इस बारे में तथ्य भी कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद ही जुटाए जाएंगे।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे

दो महीने पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दोषी करार देने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा के बाद से पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ भी हुई। हनीप्रीत, दिलावर, प्रदीप गोयल, एमएसजी सीइओ सीपी अरोड़ा व राकेश सहित डेरा के तमाम नजदीकियों से हुई पूछताछ में करोड़ों की संपत्ति, पासपोर्ट की कापियां, प्लास्टिक काड्र्स, एक बैग, दर्जनों बैंक एकांउट्स, कृषि भूमि सहित डेरा की तमाम संपत्तियों का भी पता चला है। पुलिस ने कोर्ट कमिश्नर को सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं। अब इन दस्तावेजों के बारे में अदालत ही अगला फैसला करेगी।

News Source: jagran.com

Comments are closed.