बेंगलुरु: इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने मंगलवार को इस बात पर निराशा जताई कि उनके द्वारा कंपनी में कामकाज के खराब संचालन को लेकर जो सवाल उठाए गए, उनमें से किसी का भी जवाब कंपनी के निदेशक मंडल ने पारदर्शिता के साथ नहीं दिया है. नारायणमूर्ति का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि की अगुवाई में इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने कंपनी के 20 करोड़ डॉलर में पनाया अधिग्रहण सौदे को क्लीन चिट दे दी है. बोर्ड ने इस बारे में जांच का अतिरिक्त ब्योरा देने से भी इनकार किया है. नारायणमूर्ति ने इसकी मांग की थी.
नारायणमूर्ति ने मंगलवार देर शाम को जारी बयान में कहा कि वह 29 अगस्त, 2017 को इन्फोसिस के निवेशकों के समक्ष अपने संबोधन में कामकाज के खराब संचालन को लेकर उठाए गए सभी सवालों पर अभी भी कायम हैं.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.