नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़कर करीब 6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसकी अहम वजह इसके शेयर का भाव तेजी से बढ़ना है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण सोमवार को बाजार बंद होने तक 5,94,078.91 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो छह लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से महज 5,921.09 करोड़ रुपये कम है.
कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 17,595.91 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 5,94,078.91 करोड़ रुपये रहा. बंबई शेयर बाजार पर कंपनी का शेयर 3.05 फीसदी सुधरकर 938.10 रुपये प्रति शेयर रहा. दिन में कारोबार के दौरान यह 3.63 फीसदी बढ़कर 943.45 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया था जो 52 हफ्तों का उच्च स्तर था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 3.28 फीसदी बढ़कर 939.75 रुपये प्रति शेयर रहा. शेयरों की संख्या के आधार पर बीएसई पर कंपनी के 5.40 लाख शेयरों में कारोबार हुआ और एनएसई पर एक करोड़ से ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ. रिलायंस के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 4,95,025.20 करोड़ रुपये रहा है. इसके बाद 4,81,308.13 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक, 3,24,998.77 करोड़ रुपये के साथ आईटीसी और 2,74,499.86 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी का स्थान रहा.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.