गोरखपुर । कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी समारोह में भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह तय करना होगा कि वह साधु हैं या स्वादु। वह सत्ता का सुख भी लेना चाह रहे हैं और साधु भी बनते हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए राजबब्बर ने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर दूसरों पर अंगुली उठाने वाले बताएं कि वे भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्लाह खान, सुभाष चंद्र बोस को राष्ट्रभक्त मानते हैं या नहीं। उन्हें पता होना चाहिए ये सभी कांग्रेस की वसुधैव कुटुंबकम में यकीन रखते थे। राम का नाम लेकर सियायत करने वाली भाजपा व आरएसएस बताए कि आखिरी सांस तक ‘हे राम कहने वाले राष्ट्रपिता को वह राष्ट्रभक्त मानते हैं या उनका कत्ल करने वाले को।
वे ऐसे राष्ट्रभक्त का नाम बताएं जो इंदिरा गांधी जैसी राष्ट्रभक्ति रखता रहा हो। राजबब्बर ने कहा कि मुआवजा को लेकर मानबेला के किसान भूखे बैठे रहे और कोई झांकने नहीं गया। मैंने जाकर अनशन खत्म कराया, क्योंकि मैं जानता था कि कोई मर भी जाता तो भी प्रदेश सरकार पर प्रभाव नहीं पड़ता। नोटबंदी को आर्थिक बंदी करार देते हुए राजबब्बर ने कहा कि आठ नवंबर को विरोध दिवस मनाया जाएगा। वरिष्ठ नेता व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इंदिरा गांधी को दुर्गा बताया था। यूएनओ में मौजूदा विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने सवा घंटे की तकरीर में जिन उपलब्धियों का जिक्र किया वह सब कांग्रेस की देन है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.