गुरुग्राम । डॉगी को सैर कराना एक चिकित्सक को भारी पड़ गया। विदेशी नस्ल के डॉगी को देख सेक्टर में घूमने वाले घुमंतू कुत्ते भौंकने लगे। आवाज सुन एक विला में रहने वाला मेजर घर से बाहर आया और उसने ना सिर्फ डॉगी को मारा बल्कि चिकित्सक के साथ भी मारपीट की और उन्हें धक्का दे दिया। मारपीट के दौरान चिकित्सक के दायें हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट लगी है।
सुबह डॉग को लेकर घुमाने के लिए निकले थे
पीड़ित डॉ. जयेश जॉनी मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाले हैं। वो सेक्टर-57 में किराए पर रहते हैं। सेक्टर-56 थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि शनिवार की सुबह डॉग को लेकर घुमाने के लिए निकले थे। विला चार के पास पहुंचा तो दो डॉगी भौंकने लगे। इस पर दूसरी मंजिल से एक महिला ने चिल्लाकर कहा यहां क्यों खड़े हो भागो यहां से।
मेजर के खिलाफ मामला दर्ज
चिकित्सक जा ही रहे थे कि एक आदमी आया और अपना नाम मेजर शर्मा बताया। आते ही उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित को पास के एक निजी अस्तपाल में उपचार के लिए भर्ती होना पड़ा। शिकायत पर पुलिस ने मेजर राकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.