- जीवन रक्षा पदक – श्री जयपाल सिंह, हेड कांस्टेबल/उत्तरी रेलवे
- जीवन रक्षा पदक – श्री सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल/उत्तरी रेलवे
- जीवन रक्षा पदक – श्री बुद्ध राम सैनी, कांस्टेबल/सातवीं वाहिनी/आरपीएसएफ
दिनांक 12 मई, 2022 को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में, 532/13 किलोमीटर से 1532/25 किलोमीटर के बीच, लगभग 16:10 बजे बीटीपीएन वैगन सं. 40121185538 में तकनीकी कारणों से आग लग गई। उस समय मौके पर करीब 1000 (एक हजार) लोग काम कर रहे थे। आग को विकराल रूप लेते देख दहशत का माहौल बन गया। जान बचाने के लिए मजदूर घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार और कांस्टेबल बुद्ध सैनी ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ (नाफ्था) से भरे बीटीपीएन वैगन में लगी आग को अग्नि शमन यंत्र की मदद से बुझा दिया। यदि उक्त आग को तुरंत नहीं बुझाया गया होता, तो यह अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ (नाफ्था) से भरे कुल 18 बीटीपीएन वैगनों में फैल जाती, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, हजारों लोगों की जान को खतरा होता और अरबों रुपये की रेलवे संपत्ति तबाह हो जाती।
श्री जयपाल सिंह, श्री सुरेन्द्र कुमार और श्री बुद्धराम सैनी ने अपनी जान जोखिम में डालकर लगभग 1000 जीवन और अरबों रुपये की रेलवे संपत्ति को बचाया है, जो सराहनीय कार्य है।
Comments are closed.