जेईई मेन ऑफलाइन परीक्षा आठ अप्रैल को, आधार कार्ड होगा अनिवार्य

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) शैक्षणिक वर्ष 2018 के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन ऑफलाइन का आयोजन आठ अप्रैल को करेगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है।

20 मई को जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन होना है, जिसकी घोषणा काफी पहले की जा चुकी थी। इस कारण सीबीएसई के ऊपर जेईई मेन की तारीख जल्द घोषित करने का दबाव बना हुआ था। हालांकि सीबीएसई ने अभी कंप्यूटर आधारित जेईई मेन परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है।

सीबीएसई ने पिछले वर्ष से ही जेईई मेन की आवेदन प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया हुआ है। इस कारण बिना आधार कार्ड के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जेईई मेन की वेबसाइट पर अपना आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और लिंग (जेंडर) डालना होगा, जिसका मिलान आधार के डाटा से किया जाएगा। इसके अलावा जिन्होंने आधार नंबर के लिए आवेदन किया हुआ है और उन्हें अभी तक नंबर नहीं मिला। वे आधार पंजीकरण संख्या देकर आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि देश के सभी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी), सभी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान और केंद्र सरकार के वित्त पोषित संस्थानों में जेईई मेन की रैंक के आधार पर ही बीटेक या बीई में दाखिला मिलता है जबकि सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी जेईई मेन पास करना आवश्यक होता है।

वहीं, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्र्वविद्यालय (डीटीयू), नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी सस्थान और इंद्रप्रस्थ इस्टीट्यूट ऑफ इफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनएसआइटी) और जामिया मिलिया इस्लामिया के बीटेक व बीई पाठ्यक्रमों में भी जेईई-मेन की रैंक के आधार पर ही प्रवेश दिया जाता है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.