पति-पत्नी बन होटल में रुके गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड, दो घंटे बाद कुछ ऐसा हुआ बुलानी पड़ी पुलिस

नई दिल्ली । राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में युवक-युवती ने खुदकशी कर ली। दोनों ने होटल में कमरा बुक कराते समय खुद को पति-पत्नी बताया था। मृतक युवक की पहचान सुरेश (29 साल) के रूप में हुई। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।

मां से कहा, जीने की चाहत खत्म हो चुकी है

तीन पंक्तियों वाले इस नोट में युवक ने अपनी मां को संबोधित करते हुए खुदकशी पर अफसोस जताते हुए कहा कि उसके अंदर जीने की चाहत खत्म हो चुकी है। खुदकशी के कारणों के बारे में अभी तक पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली है। के सुरेश केरल राज्य के अलापुझु का रहने वाला था।

घटना के बारे में मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। उनके आने की प्रतीक्षा की जा रही है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि राजौरी गार्डन स्थित होटल अमन डीलक्स में एक युवक-युवती ने खुद को पति- पत्नी बताते हुए एक कमरा बुक कराया।

शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कमरा बुक कराने के एक घंटे बाद इन्होंने नाश्ते में पराठा-दही और चाय का ऑर्डर दिया। पुलिस के अनुसार, पराठा और दही इन्होंने नहीं खाया, लेकिन चाय पी।

शनिवार दोपहर बाद करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को होटल की ओर से सूचना दी गई कि शुक्रवार को बुक कराए गए कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुई।

पुलिस को कमरे में युवक-युवती बिस्तर पर मृत मिले। पुलिस के अनुसार, छानबीन से पता चला कि युवक 13 अक्टूबर को दिल्ली ट्रेन से आया था, लेकिन युवती का नहीं पता।

वे पति-पत्नी थे या नहीं पर भी कोई जानकारी नहीं है। सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए जाने के कारण मृतक के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है, उसने पूछताछ के बाद घटना के कारणों के बारे में पता चलेगा।

 

News Source: jagran.com

Comments are closed.