रोहित खुराना बड़े शनि की भूमिका में नजर आएंगे

रोहित खुराना बड़े शनि की भूमिका में नजर आएंगे, देखिए करमफल दाता शनि का विरक्त रूप

कलर्स का लार्जर दैन लाइफ पौराणिक धारावाहिक करमफल दाता शनि एक्शन पैक्ड ड्रामे, प्रभावशाली किरदारों और आकर्षक कहानी के साथ दर्शकों की पसंद बन चुका है। यह धारावाहिक अब दस साल की छलांग लगाने के लिए तैयार है जिसके बाद रोहित खुराना बड़े शनि की भूमिका में नजर आएंगे।

अपनी भूमिका के बारे में रोहित खुराना ने कहा, “मैं इस भूमिका के बारे में बेहद रोमांचित हूं और कुछ हद तक नर्वस भी। पहली बार मैं पौराणिक किरदार में नजर आऊंगा। यह भूमिका बहुत चुनौतीपूर्ण है तथा बहुत जिम्मेदारी वाली है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस किरदार को निभा पाऊंगा और दर्शक नए किरदार में मेरा समर्थन करेंगे।’’

शनि पूरी तरह अलग व्यक्तित्व के साथ सूर्यलोक में लौटेंगे जो हमने इससे पहले नहीं देखा है। यह शनि पूरी तरह से जुदा हैं और किसी रिश्ते या पदवी की परवाह नहीं करते – कुछ ऐसे जो न तो खेद प्रकट करते और न ही खुश ही होते। उनकी मां उनके बहुत करीब है लेकिन अब भद्रा की मृत्यु के लिए जिम्मेदार मानकर शनि से ईर्षा करती हैं। शनि की वापसी के साथ क्या अपनी मां के साथ उनका अलगाव का रिश्ता फिर से बेहतर हो पाएगा या और बिगड़ जाएगा?
जानने के लिए देखना मत भूलें करमफल दाता शनि

Comments are closed.