लाडो 2 के साथ अविका गौर की टीवी पर वापसी
अपने सामाजिक रूप से प्रासंगिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर कलर्स कल्ट शो ना आना इस देश लाडो के एक और चैप्टर के साथ वापस आ गया है। ताकतवार और तेजस्वी प्रमुख पात्र अम्मा जी की भूमिका में मेघना मलिक धारावाहिक के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी।
अविका गौर अम्मा जी की बड़ी पौती और धारावाहिक की मुख्य किरदार अनुष्का के रूप में टीवी पर वापसी करेंगी। उसने फाइनल ईयर लाॅ स्टूडेंट का किरदार निभाया है जो बहुत होनहार और नेक इन्सान है। वह कुछ ऐसी लड़की है जो सही और गलत के बारे में अपने दृष्टिकोण को कभी नहीं बदल सकती। उसकी दुनिया में ग्रे कलर की कोई छाया नहीं है, वहां सब कुछ केवल काला और सफेद है। वह कानून की ताकत में भरोसा करती है और किसी को भी उससे ऊपर नहीं समझती – यहां तक कि अम्मा जी को भी नहीं।
लाडो 2 का पहला प्रोमो चैनल पर आ चुका है और लोगों की जिज्ञासा का केंद्र बन चुका है तथा दर्शकों से सराहना बटोर रहा है। अविका गौर और मेघना मलिक के साथ प्रोमो कलर्स पर जल्द आने वाला है।
लाडो 2 के बारे में अधिक अपडेट के लिए, देखते रहिए कलर्स !
Comments are closed.