बहादुरगढ़ [झज्जर]। यहां के गांव डाबोदा कलां स्थित डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर शुक्रवार रात उपद्रवी तत्वों ने आग लगा थी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मामले की जांच चल रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किसने लगाई।
बता दें, पंचकूला हिंसा के बाद इस डेरे में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। यहां शांति स्थापित होने के बाद पुलिस को हटा दिया गया था। पुलिस के हटते ही कुछ दिन पूर्व यहां चोरी भी हुई थी। चोर गुरमीत राम रहीम की पोशाक सहित यहां से कुछ अन्य सामान भी ले गए थे। चर्चाघर के सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया गया था। यह आश्रम डेरा प्रमुख की सजा के बाद 25 अगस्त से ही बंद था और चौकीदार डाबोदा निवासी जयपाल सुबह शाम साफ सफाई के लिए जाता था।
News Source: jagran.com
Comments are closed.