पंचकूला हिंसाः आदित्य इंसा की थी प्रमुख भूमिका, फिल्मों से कमाया पैसा लगा दंगों में

पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को भगाने की साजिश में गिरफ्तार एमएमजी (मैसेंजर ऑफ गॉड) कंपनी के सीईओ सीपी अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान पुलिस की बताया कि फिल्मों से कमाए गए धन का भी पंचकूला में आगजनी और दंगों के लिए इस्तेमाल किया गया। अरोड़ा के मुताबिक 25 अगस्त को आगजनी और दंगों में डॉ. आदित्य की प्रमुख भूमिका थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आदित्य ने हनीप्रीत के साथ मिलकर पंचकूला में किस प्रकार डेरा प्रमुख को सजा होने पर उपद्रव करने की पूरी रणनीति 17 अगस्त को डेरे में हुई बैठक में बना ली थी। वह उस बैठक में शामिल था। पुलिस अरोड़ा से पूछताछ के बाद आदित्य, पवन एवं गोबी राम की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। अरोड़ा और आदित्य दोनों काफी करीबी हैं और दोनों 25 अगस्त के बाद कुछ दिनों तक एक साथ थे।

लालचंद से भी पूछताछ जारी

रिमांड पर चल रहे चंडीगढ इंटेलिजेंस के हेड कांस्टेबल लालचंद से भी पुलिस पूछताछ जारी है। लालचंद एक वीडियो क्लिप में डेरा प्रमुख गाड़ी से उतरता दिख रहा है। वह हिंसा से करीब एक सप्ताह पहले भी हेड कांस्टेबल सिरसा के डेरे में रुका था। डेरा प्रमुख को फरार कराने की साजिश के लिए उसने वॉकी टॉकी का उपयोग किया था, क्योंकि उसे पता था कि इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

विपासना का इंतजार

पंचकूला पुलिस द्वारा विपासना को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हनीप्रीत और विपासना से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो चुकी है। अब पुलिस विपासना से अकेले में पूछताछ करेगी। पूछताछ में हनीप्रीत द्वारा किए गए जबावों को वेरीफाई किया जाएगा। विपासना से वही सवाल पूछे जाने हैं, जो हनीप्रीत से पूछे गए थे। यदि विपासना सोमवार को भी पेश नहीं होती है तो उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

प्रवर्तन निदेशालय भी जांच में जुटा

पुलिस डेरे से जुड़ी संपत्तियों के बारे में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अवगत करा चुकी है। ईडी को पुलिस की ओर से एक हार्ड डिस्क और डायरी सौंपी गई है, जिसमें संपत्तियों के बारे में जानकारी है। साथ ही डेरा प्रमुख, हनीप्रीत और विपासना सहित अन्य की बैंक डिटेल व अन्य रिकॉर्ड भी इडी खंगालने में जुटा है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.