भवन निर्माण में हानिकारक जिंक अपशिष्ट से बनी ईंटो के निर्माण विधि पर बागली के डॉ चयन गुप्ता को मिला भारतीय पेटेंट
बागली : बागली के कृषक जगदीश गुप्ता के पुत्र व पत्रकार रामेश्वर गुप्ता व मुकेश गुप्ता के भतीजे, वर्तमान में माधव अभियांत्रिकी एवं विज्ञान संस्थान ग्वालियर के सिविल अभियांत्रिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. चयन गुप्ता ने वर्ष 2018 में अपनी पीएचडी के शोध कार्य के अंतर्गत, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के जिंक प्रगलक से निकलने वाले हानिकारक अपशिष्ट पदार्थ (जेरोसाइट) के विषेले तत्वों का स्थरीकरण कर, पर्यावरण के अनुरूप सस्ती, टिकाऊ, मजबूत व हानिरहित भवन सामग्री (ईंट) का निर्माण किया था। वर्ष 2018 में ही l
Related Posts
Comments are closed.