मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार को कथित रूप से शार्ट सर्किट से कमरे में लगी आग में झुलसकर एक महिला तथा उसके दो बच्चों की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के कोल्हन गांव में शीला नामक महिला अपने तीन महीने के बेटे तथा तीन साल की बेटी के साथ कमरे में लेटी थी, तभी संदिग्ध रूप से शार्टसर्किट से कमरे में आग लग गई, जो देखते ही देखते फैल गई.
पुलिस ने बताया कि परिजन तथा ग्रामीणों ने आग से घिरे शीला और दोनों बच्चों को बमुश्किल बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.