भारतीय नौसेना के एक लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पी8आई ने आईएनएस सतपुड़ा के साथ 12 से 25 सितंबर 2022 तक डार्विन में रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास काकाडू 2022 में भाग लिया । इस अभ्यास में 20 से अधिक देशों के 34 विमानों ने भाग लिया।
पी8आई की पहली बार की गई इस भागीदारी ने एक जटिल वातावरण में अनेक खतरों से भरे परिदृश्य में साझा तौर पर पनडुब्बी रोधी और एंटी सरफेस युद्ध की विभिन्न बारीकियों से जुड़ी समझ बढ़ाई और इस प्रकार के माहौल में एयरक्रू को अनुभव प्रदान किया।
यूएसएन और आरएएएफ पी8 के साथ युद्धाभ्यास के थीम ‘साझेदारी, नेतृत्व, मित्रता’ के अनुरूप पी8आई द्वारा संचालित निर्बाध संचालन ने संयुक्त एसओपी को परिष्कृत करने तथा अंतर-संचालनीयता बढ़ाने में मदद की एवं साथ ही भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
Comments are closed.