अब इंदौर में चलेगी सलमान की बीइंग ह्यूमन ई-साइकल, देश का पहला स्टोर इंदौर में
इंदौर, : पर्यावरण दिवस पर एक्टर सलमान खान द्वारा इको फ्रेंडली ई-साइकल का लॉन्च बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के अंतर्गत किया गया था। अब मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में तुलसी टावर गीता भवन स्थित नाकोड़ा इ बाइक्स पर पहली बार ई- साइकल बिकना शुरू हो गई है। शहर की सड़कों पर इंदौरी लोग सलमान खान की ई- साइकल पर चलते हुए नजर आएंगे। यह मध्य प्रदेश के साथ देश का प्रथम आउटलेट है जिसके अंतर्गत एक्टर सलमान खान द्वारा 2 मॉडल परिचित किए गए हैं और यहाँ से इन्हे सेल भी किया जायेगा।
एस के ई-बाइसिकल के सीईओ अतुल गुप्ता ने बताया कि “ मशहूर एक्टर सलमान खान हमेशा से ही हेल्थ के लिए साइकल को प्रमोट करते है उसी कड़ी में अब हम इंदौर शहर में भी ई- साइकल को प्रस्तुत कर रहे है। निश्चित तौर पर ई- साइकल से जहां हेल्थ तो बेहतर होगी ही और प्रदुषण भी नियंत्रित होगी। साइकिल BH-12 की कीमत 40, 232 रुपए और BH-27 की कीमत 57,570 रुपए की है, जो चार कलर (लाल, पीला ,काला ,सफेद) में उपलब्ध है। ई-बाइसिकल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही यह ARAI द्वारा सर्टिफाइड है जिसे ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।“
आनंद ठाकुर (वॉइस प्रेसिडेंट, ई-बाइसिकल) ने बताया कि “यह ई-साइकल फ्रेम हाई क्वालिटी लाइट वेट स्टील की बनी है जिसमें मैग्नीशियम अलॉय व्हील्स का प्रयोग किया गया है। टायर हाई क्वालिटी नायलॉन से निर्मित है एवं लिथियम I on बैटरी (36V ) का प्रयोग किया गया है जो कि 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है एवं इसे 35 से 40 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। साथ ही साइकल में 1 से 5 पैडल असिस्ट मोड दिया गया है। जिसके द्वारा चढ़ाई चढ़ना आसान होता है फ्रंट व रेयर मैकेनिकल डिस्क ब्रेक, एडजस्टेबल सीट, पाइश्चर फ्रेंडली एवं स्पोर्टी हैंडल, हेडलाइट, हॉर्न, एलसीडी डिस्प्ले एडजस्टेबल शॉकप्स एवं 7 गियर दिए गए है।“
ई-साइकल खरीदने के लिए फायनेंस भी सुविधा उपलब्ध है। यदि कही साइकल खराब हो जाती है तो सर्विस सेंटर पिकअप की सुविधा भी रहेगी।ऑन रोड साइकल में कोई भी असुविधा होने पर एक टोल फ्री नंबर पर कॉल किए जाने पर आपको सुविधा उपलब्ध होगी। कंपनी द्वारा ई-साइकल में सर्विसिंग भी दी जा रही है।
Comments are closed.