अनुष्का शर्मा को प्यार से यह बुलाते हैं विराट कोहली, VIDEO में किया खुलासा

मुंबई: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने कथित रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी न कहने से बचते हैं. लेकिन फैन्स इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाने के लिए रोमांचित रहते हैं. अनुष्का पूरी तरह के विराट के मामले में चुप्पी साधी रहती हैं, लेकिन विराट कभी-कभार अपने दिल की बात फैन्स के साथ साझा कर लेते हैं और इस बार उन्होंने अनुष्का शर्मा के निकनेम से जुड़ा खुलासा किया है.

दिवाली के मौके पर जीटीवी एक नया शो लेकर आ रहा है, जिसमें आमिर खान और विराट कोहली फैन्स से अपने दिल की बात शेयर करते दिखेंगे. चैनल ने इसका प्रोमो हाल ही में रिलीज किया है, जिसमें विराट कहते हैं कि नुश्की बहुत ईमानदार हैं. बता दें, विराट यहां नुश्की अनुष्का शर्मा को कह रहे हैं. वीडियो में विराट ने यह भी साफ किया है कि वे प्यार में पहली बार गिरे हैं.

एपिसोड में विराट अनुष्का की बुराई भी बताते नजर आएंगे. जब विराट से अनुष्‍का की अच्‍छी और खराब बातें पूछी गई तों उन्‍होंने कहा, “वह बहुत ही ईमानदार और केयर करने वाली है. मुझे उसकी यह बात बहुत पसंद है. हालांकि, मुझे उसकी किसी बात से नफरत तो नहीं. लेकिन हां मुझे उसकी एक चीज अच्‍छी नहीं लगती. वह हमेशा पांच-सात मिनट देर से आती है.”  बता दें, यह एपिसोड 15 अक्टूबर दोपहर 12 बजे टेलिकास्ट होगा.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.