दीनदयाल आश्रम पद्धति विद्यालय में 90 बच्चे बीमार, सब्जी में गिरी थी छिपकली

मीरजापुर । भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मशती वर्ष मना रही है, लेकिन उनके नाम पर चल रहे विद्यालय में लापरवाही की हद है। मीरजापुर के विंध्याचल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति के 90 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। कल रात में इनका भोजन छिपकली गिर जाने के कारण विषाक्त हो गया था।

मीरजापुर के विंध्याचल थाना अंतर्गत परसिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में कल रात रात विषाक्त भोजन करने से 90 बच्चे बीमार पड़ गए। उपचार के लिए सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि पकी हुई सब्जी में छिपकली गिर जाने से भोजन विषाक्त हो गया था।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत पर यहां लाया गया। इनमें कुछ बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देर रात तक कुल 45 बच्चों को इलाज चल रहा था जबकि अन्य को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। बीमार बच्चों में 12 की हालत खतरे से बाहर बताई गई।

बीमार बच्चों के बारे में सूचना मिलने पर डीएम बिमल कुमार दुबे भी मौके पर पहुंचे और संबंधितों को हर एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। डीएम ने माना कि लापरवाही हुई जिसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है परसों भी राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज मडि़हान में दूषित भोजन करने से 107 छात्राएं बीमार हो गई थीं।

इनमें कुछ का इलाज अभी भी चल रहा है। इस मामले में कल डीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए।

News Source: jagran.com

Comments are closed.