यरूशलम: इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यहूदी देश के खिलाफ भेदभाव के आरोपों पर संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक और शैक्षणिक एजेंसी से अमेरिका के अलग होने के बाद इन्हीं आरोपों पर इस्रायल भी इस संगठन से अलग हो जाएगा.
नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा,‘‘ प्रधानमंत्री ने अमेरिका के साथ संगठन से इस्रायल के अलग होने के लिए विदेश मंत्रालय को तैयारी करने के निर्देश दिए है.’’ नेतन्याहू ने ‘‘ अमेरिकी राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रम्प द्वारा यूनेस्को से अलग होने के निर्णय का स्वागत किया गया है. यह साहसी और नैतिक फैसला है क्योंकि यूनेस्को निरर्थक मंच बन गया है.
इस्रायल प्रधानमंत्री का यह निर्णय ‘इस्राइल विरोधी झुकाव’ के कारण अमेरिकी विदेश विभाग के यूनेस्को से अलग होने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया है.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.