नवंबर से शुरू होगी Air India की दिल्ली-कोयम्बटूर-सिंगापुर की उड़ान सेवा

मुंबई: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई दिल्ली से कोयम्बटूर की उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है जो सिंगापुर तक जाएगी. यह उड़ान सेवा अगले महीने से शुरू होगी.

एयर इंडिया ने बयान में कहा कि दिल्ली-कोयम्बटूर-सिंगापुर मार्ग पर उड़ान का परिचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को किया जाएगा. एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय बजट विमानन सेवा इकाई ने कहा कि यह उड़ान सेवा 18 नवंबर से शुरू होगी.

बयान में कहा गया है कि इस नई सेवा से तमिलनाडु के कपड़ा हब के लोगों के पास और विकल्प उपलब्ध होंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस पहले ही तमिलनाडु के तीन शहरों से परिचालन करती है. अब कोयम्बटूर उसके नेटवर्क पर तमिलनाडु का चौथा शहर हो जाएगा. फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस 23 बोइंग 737-800 विमानों के बेड़े के साथ 16 भारतीय शहरों तथा 13 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानों का परिचालन करती है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.