सौ रुपये के लिए आरपीएफ के हेडकांस्टेबल ने गंवाई नौकरी

अंबाला। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक हेडकांस्‍टेबल को सौ रुपये के चक्‍कर में अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। उसे सौ रुपये की रिश्‍वत लेते पकड़ा गया था। उसे बर्खास्‍त कर दिया गया है। वह अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन परिसर में एक टैक्सी चालक से 100 रुपये की रिश्वत ले रहा था।

आरपीएफ के हेडकांस्टेबल नरेश कुमार को बर्खास्‍त करने का आदेश दिया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक रोहतक निवासी नरेश कुमार की ड्यूटी थी। इसी दौरान आउट गेट की ओर से स्टेशन परिसर में एक टैक्‍सी चालक अपने वाहन काे लेकर एंट्री कर रहा था। नरेश कुमार ने उसे रोक लिया।

आरोप है कि नरेश ने चालक से स्टेशन परिसर में  बिना परमिशन गाड़ी लेकर आने पर सरकारी फीस कहते हुए सुविधा शुल्क मांगा। हेडकांस्टेबल नरेश ने चालक से सौ रुपये ले लिए थे और कहा कि इसमें से 50 रुपये तो उसे जीआरपी को भी देने पड़ेंगे। इस प्रकरण की गाड़ी के नजदीक खड़े दूसरे व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो क्लिप बना ली थी। इसके बाद यह वीडियो सोमवार को आरपीएफ के आला अधिकारियों के पास पहुंच गई। इसके बाद उसे बर्खास्‍त करने का निर्णय किया गया।

News Source: jagran.com

Comments are closed.