नई दिल्ली: यश राज फिल्म के बैनर तले बनने वाली अगली एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार साथ नजर आने वाली है और एक्शन और डांस के इन दो महारथियों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में अब इस फिल्म की हीरोइन का नाम भी सामने आ गया है. एक्ट्रेस वाणी कपूर भी एक एक्शन डोज में नजर आने वाली हैं और वाणी ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.
सिद्धार्थ ने अपने एक बयान में कहा, ‘हालांकि फिल्म मुख्य रूप से ऋतिक बनाम टाइगर है, लेकिन फिल्म में केवल एक ही अभिनेत्री हैं और वह ऋतिक के साथ नजर आएंगी. मैं किसी युवा और नए चेहरे की तलाश कर रहा था और मुझे वह वाणी कपूर में नजर आया.’ उन्होंने कहा ‘मुझे वाणी, उनके द्वारा अभिनीत दोनों फिल्मों में पसंद आईं थीं और उनसे मिलने के बाद मैं पूरी तरह आश्वस्त हो गया कि वह मेरी फिल्म के लिए सबसे बेहतर अभिनेत्री हैं.’ यह फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.
वाणी कपूर इससे पहले यश राज बैनर्स की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘बेफिक्रे’ में नजर आ चुकी हैं. ‘बेफिक्रे’ में वाणी की जोड़ी रणवीर सिंह के साथ नजर आई थी, हालांकि यह फिल्म दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना सकी थी.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.