एजेंसी : ट्यूनीशिया में चूमा का मुद्दा आजकल जमकर छाया हुआ है l नसीम और उसकी गर्लफ्रेंड क्लब से निकले और थोड़ी देर बाद एक दूसरे को कार में चूमने लगे l इस बीच पुलिस से उनके झड़प हो गई l दोनों ने थोड़ी शराब पी रखी थी l नशीम 33 और उसकी गर्लफ्रेंड 44 साल की है l
इन दोनों जोड़ों को कई महीने की जेल की सजा दी गई है l अल्जीरिया मूलनिवासी फ्रांसीसी नौजवान नसीम अवधि ट्यूनीशियाई गर्लफ्रेंड को यह सजा बुधवार को कोर्ट ने सुनाई l नसीम को 4 महीने की और उनकी गर्लफ्रेंड को 3 महीने की जेल की सजा सुना l इस मामले के बाद नसीम की मां ने ट्यूनिशिया कर फ्रांसीसी दूतावास से मदद मांगी l इस प्रकरण पर कोर्ट के वकील ने यह कहा की यह मामला सार्वजनिक नैतिकता के खिलाफ है l
परंतु उन्होंने खुद का बचाव करते हुए कहा एक सरकारी मुलाजिम को अभी ड्यूटी से रोकने के लिए यह सजा दी गई है l यह मामला इतना बड़ा हो गया है की फ्रांस के राजदूत को अपने फेसबुक पोस्ट पर इस मामले का जिक्र करते हुए नशीम की माँ को मदद का भरोसा दिलाया पड़ा है l
Comments are closed.