बांदा । बांदा में केन नदी पर बने पुल पर कई घंटों से किसी व्यक्ति का शव लटक रहा है। जब लोगों ने इस पर ध्यान दिया तो डायल 100 पर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंच चुकी है और शव को उतारने का काम शुरू कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल उसे उतारने का काम किया जा रहा है। शव को उतारने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि शव की हालत देखकर लग रहा है कि काफी देर से वह इस पुल से लटका हुआ है। अब ये मामला आत्महत्या का है या हत्या का इस संदर्भ में जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
News Source: jagran.com
Comments are closed.