गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कु. प्रतिमा भौमिक के साथ समारोह में सम्मिलित होंगे
केंद्रीय सरकार की योजनाओं के तहत 4171 दिव्यांगजनों और 1488 वरिष्ठ नागरिकों को 589.54 लाख रुपये की कीमत के कुल 1493 सहायक यंत्र तथा उपकरण निशुल्क बांटे जायेंगे
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (अलिमको) और समस्तीपुर के जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन करेगा। इस आयोजन में एडीआईपी योजना के तहत ‘दिव्यांगजनों’ को और राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरवीवाई) के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण और यंत्र वितरित किये जायेंगे। ये दोनों योजनायें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत हैं। कार्यक्रम पटेल मैदान, समस्तीपुर (बिहार) में 16 मई, 2022 को सुबह 11:30 पर होगा।
गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कु. प्रतिमा भौमिक, स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वितरण शिविर समारोह की अध्यक्षता करेंगी।
कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुये विभाग द्वारा निर्धारित सावधानी के मानकों का पालन करते हुयेँ ब्लॉकों/पंचायतों के स्तर पर 4171 दिव्यांगजनों और 1488 वरिष्ठ नागरिकों को 589.54 लाख रुपये की कीमत के कुल 1493 सहायक यंत्र तथा उपकरण निशुल्क बांटे जायेंगे। ये उपकरण केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत वितरित किये जायेंगे। अलिमको ने पिछले वर्ष मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया था, जिसके जरिये लाभार्थियों की पहले ही पहचान कर ली गई थी। इन शिविरों को समस्तीपुर के जिला प्रशासन का समर्थन प्राप्त था।
Comments are closed.