श्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

इस ट्रेन की फ्रीक्वेंसी सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर प्रति दिन करते हुए अब दिल्ली जंक्शन तक चलाया जाएगा

शेखावाटी क्षेत्र में रेल संपर्क को मिलेगा प्रोत्साहन (सीकर और झुंझुनू जिले)

केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने आज रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन संख्या 14021/14022 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। सैनिक एक्सप्रेस को अब दिल्ली जंक्शन तक चलाया जाएगा, साथ ही यह प्रति दिन चलेगी जबकि अभी तक यह सप्ताह में तीन दिन चला करती थी। इससे राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र (सीकर और झुंझुनू जिलों) के लिए रेल संपर्क में बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर, सीकर स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ रेल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संबोधन देते हुए, श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इस ट्रेन को ज्यादा फेरों के साथ अब सीकर से दिल्ली तक चलाया जाएगा। इससे सैनिक भाइयों के लिए राजधानी की यात्रा आसान हो जाएगी।”

राजस्थान के सीकर और झुंझुनू जिले शेखावाटी क्षेत्र में आते हैं। यह ट्रेन सेवा विशेष रूप से सैनिक भाइयों के बीच लोकप्रिय है। इस क्षेत्र में रहने वाले सैनिक परिवहन के लिए रेलवे का उपयोग करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सीकर होते हुए जयपुर- दिल्ली के बीच सैनिक एक्सप्रेस के नाम से इस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। इस रेल सेवा को प्रतिदिन करते हुए और दिल्ली तक बढ़ाने के साथ, सैनिकों और आम जनता को दिल्ली तक रेल परिवहन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्हें दिल्ली से आगे के स्थानों के लिए उपलब्ध रेल सेवा के माध्यम से संपर्क भी उपलब्ध होगा।

(क) ट्रेन संख्या 04022 सीकर-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (12.05.2022 से) शुभारम्भ यात्रा-

 

04022 सीकर-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (उद्घाटन)
स्टेशन कोड आगमन प्रस्थान
एसआईकेआर .. .. 19:00
एनडब्ल्यूएच 19:25 19:27
डीओबी 19:38 19:40
एनयूए 19:53 19:55
जेजेएन 20:06 20:08
आरएसएच 20:20 20:22
सीआरडब्ल्यूए 20:34 20:36
एसआरजीएच 20:47 20:49
एलएचयू 21:25 21:50
एमएचआरजी 22:40 22:42
केएनएनके 22:56 22:58
डीजेडबी 23:08 23:10
आरई 23:27 23:30
पीटीआरडी 23.50 23.52
जीजीएन 00.13 00.15
डीईसी 00.30 00.32
डीएलआई 01.15

 

 

Comments are closed.