‘दंगल’ भले ही सुपरहिट रही, लेकिन आमिर खान की इस फिल्म में गलतियां भी खूब हैं…

नई दिल्ली: पिछले साल के अंत में रिलीज़ हुई बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान की सुपर-डुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ ने भारतीय दर्शकों के दिलों पर तो राज किया ही, चीन जाकर भी कामयाबी के अभूतपूर्व झंडे गाड़े, और कमाई के ढेरों रिकॉर्ड भी कायम किए…

आमिर खान के साथ-साथ फातिमा सना शेखसान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना की मुख्य भूमिकाओं से सजी ‘दंगल‘ कहानी थी उत्तर भारतीय राज्य हरियाणा से निकलीं दो ऐसी महिला पहलवानों की, जिन्हें पहलवान बनाने के लिए उनके नेशनल चैम्पियन पिता महावीर फोगाट ने समाज और रिश्तेदारों के तानों की कतई परवाह नहीं की, और आखिरकार उनकी बेटियों ने न सिर्फ उनका सिर फख्र से ऊंचा कर दिया, बल्कि मुल्क का नाम भी दुनियाभर में रोशन किया…

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए कई-कई बार मेडल जीतने वाली गीता फोगाट और बबीता कुमारी के पिता महावीर फोगाट की भूमिका इस फिल्म में आमिर खान ने निभाई थी, और चहुंओर तारीफें हासिल की थीं… आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड की सफलतम फिल्मों में शुमार किया जाता है, लेकिन इसी का एक पहलू और भी है…

जी हां, बॉलीवुड की ही कई अन्य हिट फिल्मों की तरह यूट्यूब पर मौजूद चैनल ‘Bollywood Sins’ ने ‘दंगल’ को भी नहीं बख्शा, और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे‘, ‘पीके’, ‘बाहुबली‘, ‘बजरंगी भाईजान‘ और ‘3 इडियट्स‘ की ही तरह उसकी कमियां भी सामने लाकर रख दी हैं…

यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो के मुताबिक फिल्म में कम से कम 67 गलतियां हैं, जिन्हें नहीं होना चाहिए था… वैसे, वीडियो बनाने वालों का कहना है कि वे इस फिल्म की कमियों का वीडियो बनाना ही नहीं चाहते थे, लेकिन दर्शकों की फरमाइश पर उन्हें ऐसा करना पड़ा… वैसे, हमेशा की तरह वीडियो में बताई गई ज़्यादातर गलतियां ऐसी हैं, जो दरअसल गलतियां हैं ही नहीं, लेकिन कुछ गलतियां ऐसी भी हैं, जिन्हें सचमुच फिल्म में नहीं होना चाहिए था…

खैर, अब सब कुछ हम ही क्यों बताएं…? आप खुद ही यह वीडियो देखिए, और जानिए, ‘दंगल’ में क्या ‘गलतियां’ हुई हैं निर्माताओं से…

उम्मीद है, यह वीडियो आपको पसंद आया होगा… सो, अब नीचे कमेंट सेक्शन में जाइए, और हमें बताइए, इस वीडियो के बारे में क्या राय है आपकी…?

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.