अंबाला शहर। दिल्ली के रानीबाग की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती करके अंबाला का एक युवक हितेश उर्फ लक्की उसे अपने घर ले गया और दुष्कर्म करने के बाद उसे छावनी बस स्टैंड पर छोड़ दिया। कुछ समय तक तो पीड़िता ने बात छिपाए रखी, लेकिन आत्मग्लानि होने पर अपने पति को बता दिया। उधर, हितेश ने गाली गलौज कर उसका फोन, फेसबुक व वाट्सएप नंबर ब्लॉक कर दिया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है। उसके पास जून 2016 में फेसबुक पर हितेश का दोस्ती के लिए संदेश आया था। महिला ने उसे बताया कि वह शादीशुदा है। हितेश का जवाब था कि क्या एक शादीशुदा महिला किसी की दोस्त नहीं हो सकती। दोनों की दोस्ती हो गई।
दोनों आपस में फेसबुक, वाट्सएप पर चैटिंग के बाद फोन पर भी बातचीत करने लगे। उसके बाद हितेश दिल्ली गया। पीडि़त महिला उससे कश्मीरी गेट पर मिली। जनवरी 2017 में महिला हरिद्वार गई थी। पता चलते ही हितेश ने उसे फोन कर अंबाला स्थित अपने घर आने के लिए कहा।
जब वह हितेश के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। वह नजदीक आने लगा तो महिला ने शादीशुदा होने का हवाला देते हुए रोका लेकिन वह नहीं माना, उसके साथ जबरदस्ती की। जब वह रोने लगी तो हितेश ने अनजाने में हुई गलती मानी, उसे छावनी बस स्टैंड छोड़कर चला गया था। महिला थाना प्रभारी एसआइ सीमा रानी के मुताबिक दिल्ली के रानीबाग पुलिस थाने में शिकायत दी तो जीरो एफआइआर दर्जकर जांच के लिए अंबाला भेज दी गई। महिला थाना पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.