द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन भाषण

आपने होली की शुभकामनाएं दी, आपने चुनाव विजय की शुभकामनाएं दी, इसके लिए मैं आपका बहुत बहुत आभारी हूँ।

क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में आई बाढ़ के कारण जान-माल की क्षति के लिए मैं सभी भारतवासियों की ओर से संवेदनाएं प्रकट करता हूँ।

हमारी पिछली virtual summit के दौरान हमने अपने संबंधों को Comprehensive Strategic Partnership का रूप दिया था। और मुझे प्रसन्नता है कि आज हम दोनों देशों के बीच Annual Summits का mechanism स्थापित कर रहे हैं। इससे हमारे संबंधों के नियमित review की एक structural व्यवस्था तैयार होगी।

Excellency,

पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। Trade और investment, defence और security, education और innovation, science and technology – इन सभी क्षेत्रों में हमारा बहुत क़रीबी सहयोग है। कई अन्य क्षेत्र, जैसे critical minerals, water management, renewable energy, Covid-19 रिसर्च में भी हमारे बीच collaboration तेज़ी से बढ़ा है।

बेंगलुरु में Centre of Excellence for Critical and Emerging Technology Policy की स्थापना की घोषणा का मैं ह्रदय से बहुत बहुत स्वागत करता हूँ। Cyber और critical and emerging technologies में हमारे बीच बेहतर सहयोग अनिवार्य है। हम जैसे समान मूल्यों वाले देशों की यह जिम्मेदारी है, कि इन उभरती टेक्नोलॉजीज में उचित वैश्विक मापदंड अपनाये जाएँ।

Excellency,

हमारे Comprehensive Economic Cooperation Agreement – “सीका”, इस पर जैसा आपने कहा, मैं भी चाहता हूँ कि बहुत कम समय में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि बाक़ी बचे मुद्दों पर भी शीघ्र सहमती बन जायेगी। “सीका” का शीघ्र समापन हमारे आर्थिक संबंधों, economic revival और economic security के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होगा।

Quad में भी हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है। हमारा यह सहयोग free, open और inclusive Indo-Pacific के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए Quad की सफलता बहुत महत्त्वपूर्ण है।

Excellency,

प्राचीन भारतीय कलाकृतियों को लौटाने की पहल के लिए मैं आपको विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूँ। और आपने जो कलाकृतियाँ भेजी हैं, इनमें राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश इसके साथ कई अन्य भारतीय राज्यों में से अवैध तरीकों से निकाली गयी सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्तियाँ और चित्र हैं। और इसके लिए मैं सभी भारतवासियों की तरफ से आपका विशेष आभार व्यक्त करता हूँ।अब इनको जो आपने हमें मूर्तियां लौटाई हैं, सारी चीज़ें लौटाई हैं, उसको सही स्थान पर लौटाया जा सकेगा। मैं सभी भारतीय नागरिकों की तरफ से इस पहल के लिए आपका फिर से एक बार हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।

Cricket World Cup में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए आपको बहुत बहुत बधाई। शनिवार के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी, लेकिन tournament अभी बाकी है। दोनों देशों की टीमों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

Excellency,

एक बार फिर, आज आपसे विचारों का आदान-प्रदान का अवसर मिला, इसके लिए मैं प्रसन्नता व्यक्त करता हूँ।

अब मैं मीडिया के मित्रों को धन्यवाद देते हुए open session को समाप्त करना चाहता हूँ। उसके बाद, कुछ पल रुकने के बाद मैं अगले agenda item पर अपने विचार रखना चाहूँगा।

Comments are closed.