फीफा अंडर 17 वर्ल्‍डकप : संघर्षपूर्ण मुकाबले में पैराग्‍वे ने माली पर 3-2 से जीत हासिल की

नवी मुंबई: दूसरे हाफ में पेनल्टी पर दागे गोल की बदौलत पैराग्वे ने फीफा अंडर 17 वर्ल्‍डकप के ग्रुप ‘बी’ मैच में आज यहां माली को 3-2 से हरा दिया. मध्यांतर तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी जिसके बाद एलेन रोड्रिगेज ने 55वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल दागकर पैराग्वे की जीत सुनिश्चित की. अब्दोल्ये डियाबी के हैंडबाल के कारण पैराग्वे को यह पेनल्टी किक मिली थी जिसे रोड्रिगेज ने अपने दमदार शाट की बदौलत माली के गोलकीपर को छकाते हुए गोल में तब्दील किया.

माली के लसाना नादिये ने 30वें मिनट में दमदार शाट लगाया लेकिन गेंद क्रासबार से टकराकर बाहर चली गई. गत उपविजेता माली ने हालांकि चार मिनट बाद बराबरी हासिल कर ली. जेमोसा त्राओरे ने बायें छोर से शानदार मूव बनाया और गेंद नादिये की ओर बढ़ाई जिन्होंने इसे गोल में पहुंचा दिया. दूसरे हाफ में पिछड़ने के बाद माली को बराबरी हासिल करने के कुछ मौके मिले लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी.
News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.