बहराइच में तड़के सरयू नदी में नाव पलटने से छह की मौत कई लापता, बचाव कार्य जारी

बहराइच । बहराइच में सरयू नदी में नाव पलटने से छह लोगो की डूबकर मौत हो गई। शव नदी से बाहर निकाले जा रहे हैं। नदी तट पर कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि यह लोग जर्जर नाव से नदी पार कर रहे थे। तड़के सुबह चार बजे की घटना बताई जा रही है। घटना रामगांव के पिपराघाट की घटना। सभी लोग देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बेड़नापुर में लगे मेटारिया मेले से घर वापस लौट रहे थे। मृतकों में दो बच्चे और तीन गांवों के लोग शामिल है।


कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार को सरयू नदी के किनारे लगे मेला देखने जा रहे लोगों से भरी नाव नदी में डूब गई। अब तक नदी से छह लाशें निकाली जा चुकी हैं। बाकी लोगों की तलाश जारी है। नदी में 12 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका है। नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, इसी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल जो लोग इस हादसे के बाद गायब हैं, उनको खोजने में प्रशासन जुट गया है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जो लोग लापता हैं, उनके रिश्तेदार भी बेहद परेशान हैं।

News Source: jagran.com

Comments are closed.