डीओटी की तकनीकी शाखा, दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) ने 24 फरवरी,2022 को ‘स्मार्ट शहरों में मानक आधारित समाधान’ पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इसका उद्घाटन श्री के. राजारमण सचिव (दूरसंचार) ने सदस्य (सेवा) डीओटी, संयुक्त सचिव और मिशन डायरेक्टर (स्मार्ट सिटी मिशन) एमओएचयूए और सीनियर डीडीजी (टीईसी) के साथ किया।
भारत और विदेश के विशेषज्ञ वक्ताओं ने प्रजेंटेशन दिए। इस इंटरएक्टिव वेबिनार में दुनियाभर के 100 से ज्यादा प्रतिभागियों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। सी-डॉट, इंटरडिजिटल यूएसए, क्वालकॉम, सेंसराइज टेक्नोलॉजीज और जापान के अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रख्यात वक्ताओं ने आईओटी/आईसीटी डोमेन में टीईसी पहल; आईओटी मानक और स्मार्ट शहर; स्मार्ट सिटी समाधान के लिए मानव केंद्रित दृष्टिकोण (सोसाइटी 5.0); वन एमटूएम के साथ आईओटी निरंतरता; भारत में वाहनों की सुरक्षा के लिए कन्वर्ज्ड टेक्नोलॉजी और सतत विकास के लिए स्मार्ट सिटी डेटा का मुद्रीकरण पर अपने प्रजेंटेशन सामने रखे। मानक आधारित दृष्टिकोण स्मार्ट शहरों को न केवल वर्तमान पीढ़ियों के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्मार्ट बनाए रखने के लिए स्थायी समाधान उपलब्ध कराएगा। यह वेबिनार भारत में स्मार्ट शहरों के विकास के लिए सरकार की पहल के अनुरूप था।
Comments are closed.