विद्या बालन को नकली लगती है रानी मुखर्जी की हंसी

नई दिल्ली: नेहा धूपिया के शो #NoFilterNeha पर आकर सितारे चटपटी बातें करते हैं और जीवन के अपने अनोखे अनुभव शेयर करते हैं. इस बार विद्या बालन गेस्ट थीं, और उन्होंन नेहा धूपिया से अपने करियर से लेकर लवलाइफ तक पर खूब बातें की. हंसी-मजाक में ही वे रानी मुखर्जी पर तंज कसने से पीछे नहीं रहीं, और उन्होंने रानी मुखर्जी की हंसी को नकली कह डाला. रानी मुखर्जी की हंसी को उनकी यूएसपी भी माना जाता है. ऐसे में विद्या बालन ने उनकी हंसी को नकली बताकर बड़े विवाद को हवा दे दी है.

नेहा धूपिया विद्या बालन से सवाल पूछ रही थीं. इसी बीच नेहा धूपिया ने विद्या बालन से बेस्ट फेक लॉफ एवार्ड (बेस्ट नकली हंसी पुरस्कार) देने के लिए कहा तो उन्होंने झट से रानी मुखर्जी का नाम ले दिया. उन्होंने क्या सोचकर उनका नाम लिया होगा यह तो विद्या बालन ही जानें लेकिन रानी मुखर्जी की मुस्कान के दीवानों की संख्या कम नहीं है. लेकिन अब तो तीर कमान से निकल चुका है, देखना यह है कि कितनी दूर तक जाता है. विद्या बालन की ‘तुम्हारी सुलू’ जल्द ही रिलीज होने वाली है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.