प्रधानमंत्री ने स्वदेशी स्तर पर डिजाइन किये हुये आईएनएस विशाखापत्तनम के कमीशन किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया

श्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वदेशी स्तर पर डिजाइन किये गये आईएनएस विशाखापत्तनम के लोकार्पण को गौरवशाली दिवस कहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी दोहराया कि रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण के प्रयास पूरे दम-खम के साथ जारी रहेंगे।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“आज रक्षा क्षेत्र में भारत के आत्मनिर्भर बनने की चेष्टा का गौरवशाली दिवस है। आईएनएस विशाखापत्तनम को भारतीय नौसेना में कमीशन दे दिया गया है! इसे स्वदेशी स्तर पर ही विकसित किया गया है और इससे हमारे सुरक्षा-तंत्र को मजबूती मिलेगी। रक्षा आधुनिकीकरण की दिशा में हमारे प्रयास पूरे दम-खम के साथ जारी रहेंगे।”

Comments are closed.