नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली नगर निगम खुले में शौच मुक्त तो हो गया, लेकिन अब सोच बदलने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया। इसीलिए लोगों को बेटियों के लिए घर में शौचालय बनवाना चाहिए। यह कहना है क्रिकेटर गौतम गंभीर का।
गंभीर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी ) के खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित होने के कार्यक्रम में पहुंचे थे। सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि अब हमें सोच बदलने की जरूरत है। स्वच्छता के लिए जन-जन को भागीदार बनना होगा। केवल दक्षिणी दिल्ली ही नहीं पूरी दिल्ली को खुले में शौच मुक्त बनाना होगा। एथलीट दीपा मलिक ने कहा कि आज जिस तरह क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ उन्हें भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है उससे लगता है कि देश में बदलाव आ रहा है।
हमें विश्वास है हम करके रहेंगे
सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अधिकारी जनता को बताएं कि सफाई का कार्य किस इलाके में निगम कर सकता है और किसमें नहीं। क्योंकि दिल्ली सरकार के विभागों के काम का इंतजाम निगम को झेलना पड़ता है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को खुले में शौच मुक्त घोषित करते हुए महापौर कमलजीत सहरावत ने कहा कि अब हमारी चिंता खुले में शौच करने वालों की आदत बदलने की है और हमें विश्वास है कि हम यह भी करके रहेंगे। महापौर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। निगम आयुक्त डॉ पुनीत गोयल ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की अपील की। कार्यक्रम में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश भी दिया।
रोको-टोको से किया जाएगा जागरुक
दक्षिणी निगम की नेता सदन शिखा रॉय ने बताया कि खुले में शौच मुक्त घोषित होने के बाद अब खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जो भी ऐसा करते पाया जाएगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरुक करने के लिए रोको-टोको कार्टून कैरेक्टर झुग्गियों और कॉलोनियों में अभियान चलाएगा।
News Source: jagran.com
Comments are closed.