लॉस वेगास: अमेरिका के लास वेगास में फायरिंग हो गई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हैं. एक संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है. बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी के बाद जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर की महिला प्रवक्ता दनिता कोहेन ने बताया कि लास वेगास के अस्पताल में गोली के जख्म के साथ कई लोगों को लाया गया है.
किसी बंदूकधारी की खबर मिलने के बाद अधिकारियों ने लास वेगास स्ट्रीप के हिस्सों को बंद कर दिया है. अधिकारी अडेन ओकम्पो गोमेज ने बताया कि पुलिस अधिकारी मंडाले बे होटल और कैसिनो के निकट घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.