लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत एवं लखीमपुर खीरी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई. अपर जिलाधिकारी बृज किशोर ने बताया कि पीलीभीत में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए सैंकड़ों की भीड़ गौहनिया तालाब के पास एकत्र हुई थी. विसर्जन के दौरान तीन युवक तालाब में डूबने लगे. एक को तो उसके साथियों ने बचा लिया लेकिन बाकी दो डूब गए.
बृज किशोर ने बताया कि बाद में मछुआरों ने दोनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. मृतकों के नाम अमित (25) और नज्जू शर्मा (19) हैं. लखीमपुर में कल घाघरा नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गई थी. किशोर पिन्टू (15) का शव बाद में निकाला गया.
पिन्टू दर्जनों गांव वालों के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था, लेकिन इस दौरान कुछ लोग नदी में अनियंत्रित होकर गिर गए. बाकी लोग तैरकर किनारे आ गए, लेकिन पिन्टू डूब गया. बाद में उसका शव बरामद किया गया.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.