काजोल-रानी, आलिया-करिश्मा के साथ शाहरुख खान ने साझा की तस्वीर और कहा…

मुंबई: रोमांस के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 25 साल पुराने बॉलीवुड करियर में ऐसी कई फिल्में दी हैं, जिन्हें भूल पाना आसान नहीं हैं. 2 दशक से ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री में राज कर रहे शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी फैली हुई है. साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने अब तक 80 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में शाहरुख बी-टाउन की हसीनाओं के साथ बड़े पर्दे पर इश्क फरमाते नजर आए. सोमवार को किंग खान ने अपनी लीडिंग लेडीज का शुक्रिया अदा किया.

शाहरुख खान ने काजोल, रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और श्रीदेवी के साथ तस्वीरें साझा कर, उनके सौंदर्य और प्रेम की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा.

मामूल हो कि शाहरुख-काजोल की जोड़ी ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’, ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में जम चुकी है. रानी मुखर्जी के साथ उन्होंने ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘वीर जारा’, ‘पहेली’, ‘कुछ कुछ होता है’ में काम किया. फिल्म ‘दिल तो पागल है’, ‘शक्ति’ में वे करिश्मा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे. 1996 में आई फिल्म ‘आर्मी’ में उनकी जोड़ी श्रीदेवी के साथ जमी. जबकि, आलिया भट्ट के साथ उन्होंने गौरी शिंदे की फिल्म डियर जिंदगी (2016) में स्क्रीन शेयर किया है.

वैसे, इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित, जूही चावला, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, कैटरीना कैफ जैसे चेहरे मिसिंग हैं, जिन्होंने शाहरुख की हिट फिल्मों में उनके साथ बेहतरीन काम किया. बता दें, शाहरुख इन दिनों अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्ममेकर आनंद एल. रॉय की अनाम फिल्म में बिजी हैं. उनकी लास्ट रिलीज फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ बॉक्सऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.