इंडिया मनाएगा म्यूज़िक का सबसे बड़ा त्यौहार क्योंकि ज़ी टीवी लेकर आ रहा है सारेगामापा का एक नया नवेला सीजन

भारत के सबसे दमदार सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में जजों के रूप में नजर आएंगे शंकर महादेवन, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी

 

 

 

मुंबई,  अक्टूबर 2021। पिछले 25 सालों से संगीत जगत के जाने-माने सिंगिंग स्टार्स की खोज करने वाला शो एक बार फिर वापस आ रहा है। इस शो ने श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, कमाल खान, अमानत अली, राजा हसन, संजीवनी और बेला शेंडे जैसे संगीत के कई अनमोल नगीनों को तराशा है। पिछले साल सारेगामापा लिटिल चैंप्स की शानदार सफलता के बाद ज़ी टीवी अपने सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा के साथ लौट आया है, जो आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसता है। इसी विरासत को आगे ले जाते हुए शो का लेटेस्ट सीज़न दर्शकों को म्यूज़िक का सबसे बड़ा त्यौहार मनाने के लिए आमंत्रित कर रहा है, जहां यह मंच इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद कानों द्वारा सुने एवं चुने गए देश के सबसे बढ़िया टैलेंट को प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर होने जा रही है।

 

 

 

देश के उभरते गायकों को अपना टैलेंट दिखाने, अपना हुनर संवारने और संगीत की दुनिया में एक सुनहरा करियर बनाने की तैयारी कराने आ रहे हैं शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और शंकर महादेवन। इसके अलावा चार्मिंग सिंगर एवं एंकर आदित्य नारायण आने वाले सीज़न के लिए होस्ट बने नजर आएंगे, जो 2018 में अपनी पिछली पारी के बाद एक बार फिर इस शो में वापसी कर रहे हैं।

 

 

 

सारेगामापा ने इस शो की इन-हाउस क्रिएटिव टीम एवं प्रोडक्शन हाउस – ज़ी स्टूडियोज़ एवं द कंटेंट टीम के साथ मिलकर 3 महीने पहले इस सीज़न के ऑडिशंस शुरू किए थे, जहां दिन-रात नए टैलेंट की परख की गई ताकि सच्ची काबिलियत वाली सबसे विश्वसनीय आवाजों की खोज की जा सके। जहां हर कंटेस्टेंट के अनोखे सिंगिंग स्टाइल, उनकी तैयारी और उनके हुनर ने अपना लोहा मनवाया, वहीं सिंगर बनने की राह पर उनके दिल छू लेने वाले सफर और उनकी निजी कहानियों ने भी जजों का दिल छू लिया। लेकिन उनकी सबसे बड़ी खासियत थी संगीत के प्रति उनकी गहरी लगन, जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया है। चाहे उत्तर प्रदेश के सचिन कुमार वाल्मीकि हों, जिन्होंने ‘नहीं सामने तू‘ गाने पर अपनी खुद की ब्रैथलेस परफॉर्मेंस देकर जजों को दिल थामने पर मजबूर कर दिया, और जो पिछले सीजन के रनर-अप रहने के बाद अब एक बार फिर ट्रॉफी जीतने के लिए कंटेस्टेंट बनकर लौटे हैं, या फिर चाहे वो दिल्ली की संजना भट्ट हों, जिन्होंने बड़ी हिम्मत जुटाकर अपने 6 महीने के बच्चे को गोद में लेकर जजों के सामने दिल से गाया। यहां तक कि जयपुर की आकांक्षा राव भी नए जमाने की एक उत्साही लड़की हैं, जो सिर्फ 1950 के दशक के गाने गाती हैं। आकांक्षा इस बात की शानदार मिसाल हैं कि कैसे अलग-अलग दौर का म्यूज़िक आज की पीढ़ी के दिलो-दिमाग में समाया हुआ है। यही किस्सा वड़ोदरा के ब्रज क्षत्रिय का भी है, जो एक बिजनेस परिवार से हैं और जिन्हें अपने पिता का व्यवसाय संभालने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा, लेकिन वो तो यह साबित करने को बेताब हैं कि गुजराती लोग उम्दा कलाकार भी हो सकते हैं। वो अपनी खूबसूरत आवाज के साथ अपना एक मुकाम बनाने की हसरत रखते हैं। जहां इन फ्रेश कंटेस्टेंट्स का सुपर टैलेंटेड पूल अपनी जोरदार आवाजों के साथ मंच पर छा जाने को तैयार है, वहीं दर्शकों को भी म्यूज़िक के सबसे बड़े त्यौहार में सिंगिंग टैलेंट का यह भव्य महोत्सव देखने को मिलेगा।

 

 

 

इस रियलिटी शो के आने वाले सीज़न के बारे में बात करते हुए ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘सारेगामापा हमारा दिल से पसंद किया गया सिंगिंग रियलिटी प्लेटफॉर्म है, जो आज भी संगीत प्रेमियों के बीच मौजूद है और इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है। एक देश के रूप में हमें इस पर गर्व है, क्योंकि गायन के क्षेत्र में इसका स्तर कहीं ऊंचा है। जहां हम इस फेस्टिव सीजन में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं हमें संगीत के इस सबसे बड़े जश्न के नए सीज़न को प्रस्तुत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमें खुशी है कि हमारे साथ जजों के पैनल में शंकर महादेवन जैसे संगीत के दिग्गज हैं और हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जैसे रॉकस्टार्स हैं, जो अपने-अपने जॉनर्स में जीनियस हैं। हमें उम्मीद है कि हम साथ मिलकर संगीत के कुछ अनमोल रत्नों की खोज करेंगे, उनका हुनर निखारेंगे और साथ ही हर वीकेंड अपने दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेंगे!‘‘

 

 

 

सारेगामापा के जज के रूप में 9 साल बाद वापसी करने को लेकर उत्साहित शंकर महादेवन ने कहा, ‘‘सारेगामापा हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है और यह हमेशा ऐसे ही रहेगा। पिछली बार जब मैंने इस शो को जज किया था, तो मैं कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस पर फिदा हो गया था, और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी हमें देश के कुछ बेहतरीन टैलेंट्स देखने को मिलेंगे। जहां इस फेस्टिव सीजन में हम म्यूज़िक का सबसे बड़ा त्यौहार शुरू कर रहे हैं, वहीं मुझे यकीन है कि इसमें हम सभी को दोगुना मजा आएगा। विशाल और हिमेश के साथ इस सीज़न को जज करना और भी ज्यादा रोमांचक है। जहां मुझे हिमेश के साथ एक बार फिर उसी पैनल में आने का मौका मिलेगा, वहीं विशाल के साथ यह मेरा पहला सीज़न होगा… वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमने एक दूसरे के लिए कई बार रिकॉर्डिंग की हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है… और मुझे उम्मीद है कि इन दोनों के साथ इस शो को जज करते हुए मेरा शानदार वक्त गुजरेगा।‘‘

 

 

 

 

जज हिमेश रेशमिया ने कहा, ‘‘हालांकि मैं इस रियलिटी शो के कई सीज़न्स का हिस्सा रहा हूं लेकिन हर सीज़न ने मुझे अलग-अलग तरह के टैलेंट के साथ सरप्राइज़ दिया है, जो इस मंच पर आए हैं। वे न सिर्फ संगीत के क्षेत्र में कुशल हैं, बल्कि उनका अपना स्टाइल और गानों को पेश करने का उनका अपना तरीका है, जो इस सीजन को देखने लायक बनाते हैं। इतने वर्षों के बाद भी मैं जजों के पैनल में आकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि मैं सच में यह मानता हूं कि इन रॉ टैलेंट को परफॉर्म करते देखना एक सच्ची ट्रीट होगी।‘‘

 

 

 

 

इस उत्साह को आगे बढ़ाते हुए जज विशाल ददलानी ने कहा, ‘‘सारेगामापा के साथ मेरा नाता बड़ा पुराना है और एक बार फिर इस शो में वापसी करके बहुत बढ़िया महसूस हो रहा है। जो बात इस सीजन को और ज्यादा रोमांचक बनाती है, वो है संगीत का जश्न जो हम शुरू करने जा रहे हैं, साथ ही इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन नामों के साथ जजों का पैनल साझा करना एक सुखद अनुभव होगा। हिमेश और शंकर दोनों के साथ मेरा बढ़िया तालमेल है और जब भी हमने साथ में काम किया है, तो हमने अपने संगीत के जरिए बहुत लुत्फ उठाया है। तो मुझे विश्वास है कि हमें एक साथ देखकर दर्शकों का वक्त भी बढ़िया गुजरेगा, जहां इस सीज़न के टैलेंटेड सिंगर्स अपनी आवाजों से हमें मंत्रमुग्ध कर देंगे। मुझे इस सीज़न के कंटेस्टेंट्स का भविष्य संवारने का इंतजार रहेगा।‘‘

 

 

उधर, एक बार फिर इस सीज़न को होस्ट करने को लेकर उत्साहित आदित्य नारायण ने कहा, ‘‘सारेगामापा की हमेशा मेरे दिल में खास जगह रही है, क्योंकि मैंने इस शो से ही अपने होस्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इस शो से जुड़कर मुझे वाकई बहुत सम्मानित महसूस होता है। इसी शो से मेरे करियर की शुरुआत हुई थी और यह देश के बहुत-से उभरते गायकों के लिए भी ऐसा ही कर रहा है। असल में, खुद एक सिंगर होने के नाते मैं यह जानने को उत्सुक हूं कि इस सीजन में हमारे लिए क्या है। मैं सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।‘‘

 

 

 

तो आप भी मनाने के लिए तैयार हो जाइए म्यूज़िक का सबसे बड़ा त्यौहार क्योंकि सारेगामापा शुरू हो रहा है 16 अक्टूबर से और इसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जाएगा!

Comments are closed.