प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
अपने कई ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“सभी को नवरात्रि की बधाई। आने वाले दिन स्वयं को जगत जननी मां की उपासना में समर्पित करने वाले दिन हैं।
नवरात्रि सबके जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाये। https://t.co/f42HyGnUYM
आज नवरात्रि का पहला दिन है और हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं।यह है उनकी एक स्तुति। https://t.co/nzIVQUrWH8″
Comments are closed.