एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा साथ ही साथ विमानों का इंधन भी हुआ महंगा

दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा साथ ही साथ विमानों का इंधन भी हुआ महंगा l सरकार ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹1.5 बढ़ा दी गई है l जबकि विमान इंधन यानी ATF के दाम में भी 6 % बढ़ोतरी हुई है l इसकी जानकारी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने दिया l

यह फैसला पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के 31 जुलाई को लोकसभा को सूचित किए गए फैसले के आधार पर है, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम हर महीने ₹4 बढ़ाने को कहा है l  जिसे अगले साल मार्च तक सभी सब्सिडी समाप्त कर दी जाए l इसके तहत हर महीने पेट्रोलियम कंपनियां दामों में इजाफा कर रही है l 

पिछले साल जुलाई से अभी तक सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम ₹70 प्रति सिलेंडर तक बढ़ाया जा चुका है l साथ ही विमान के इंधन की कीमत में लगातार तीसरी बढ़ोतरी है l अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में मजबूती से यहां भी ATF  के दाम बढ़े है l 

Comments are closed.