मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में गुरुवार को एक रेस्तरां के बाहर विस्फोटकों से भरी कार में विस्फोट से सात लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए, हालांकि अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस को इस हमले के पीछे अलकायदा से संबद्ध आतंकवादी संगठन अल शबाब पर शक है.
मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है. बीते तीन सप्ताह में यह सोमालिया में तीसरा कार बम विस्फोट है. पिछले महीने सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए थे.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.