नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘बागी 2’ के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. एक्शन और डांसिंग में तो टाइगर को सब जानते ही हैं, लेकिन लगता है कि अपनी इस नई फिल्म में टाइगर कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि उनके फैन्स चौंक जाएंगे. गुरुवार शाम को टाइगर ने अपना एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में टाइगर स्विमिंग पूल के पास बेहद शानदार तरीके से मिड-एयर किक मारते नजर आ रहे हैं. फोटो में टाइगर के शानदार एब्स नजर आ रहे हैं. इस मिड-एयर किक को देख कर साफ है कि यह फोटो बागी के सेट का है. हालांकि टाइगर ने अपने इस फोटो को पोस्ट करते हुए यह नहीं बताया है कि यह उनकी फिल्म का सीन है या किसी सीन के लिए तैयारी. आप भी देखें टाइगर का यह अंदाज.
कुछ दिन पहले टाइगर ने अपनी फिल्म की हीरोइन दिशा पाटनी के साथ ऐसे ही स्वीमिंग पूल से एक फोटो शेयर किया था.
‘बागी 2’, साबिर खान की पहली हिट फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है. साल 2016 में आई ‘बागी’ में टाइगर के एक्शन सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ‘बागी’ में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं. उस फिल्म में टाइगर के साथ ही श्रद्धा को भी एक्शन करते हुए देखा गया था. यानी अब फैन्स को उम्मीद है कि इस फिल्म में भी टाइगर के साथ ही दिशा पाटनी भी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगी.
इस फिल्म की शूटिंग 18 सितंबर से शुरू हो गयी थी. सिर्फ टाइगर ही नहीं, दिशा ने भी यह फोटो शेयर की है और इसके अलावा दिशा ने अपना एक और हॉट लुक शेयर किया है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘बागी 2’ का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.