विद्युत क्षेत्र में अग्रणी एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने 13.09.2021 को अपना पहला 300 मिलियन यूरो का 7 वर्षीय यूरो बॉन्ड जारी किया है। 1.841% हासिल की गई कीमत यूरो बाजारों में भारतीय जारीकर्ता द्वारा लॉक किया गया न्यूनतम मुनाफ़ा है।
यह भारत (पीएफसी) की ओर से जारी होने वाला अब तक का पहला यूरो मूल्यवर्ग का ग्रीन बांड है। इसके अलावा, यह किसी भारतीय एनबीएफसी द्वारा पहली बार जारी किया गया यूरो है और 2017 के बाद भारत से पहला यूरो बांड जारी किया गया है।
इस इश्यू में 82 खातों से भागीदारी के साथ पूरे एशिया तथा यूरोप के संस्थागत निवेशकों की मजबूत हिस्सेदारी हुई है और इसे 2.65 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया।
Comments are closed.