सिद्धार्थ शुक्ला : 16 साल पहले टर्की में ‘वर्ल्ड्स बेस्ट मॉडल’ का विजेता बनकर रखा था मनोरंजन की दुनिया में कदम

न्यूज़ डेस्क : अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया है। सिद्धार्थ का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से है और उनके पिता रिजर्व बैंक में अपनी नौकरी के समय मुंबई में आकर बस गए थे। सिद्धार्थ पर लोगों की नजर पहली बार 2005 में तब पड़ी थी जब उन्होंने टर्की में इकट्ठा हुए दुनिया भर के मॉडल्स को हराकर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता ‘वर्ल्ड्स बेस्ट मॉडल’ जीत ली थी।

 

 

 

 2008 से टेलीविजन के लिए काम करते आए सिद्धार्थ ने पिछले साल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता का पुरस्कार जीता था। उससे पहले वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सातवें सीजन के विजेता भी रहे। करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आ चुके सिद्धार्थ शुक्ला शुरू से फिटनेस के शौकीन रहे और लगातार कसरत मेहनत भी करते दिखते थे।

 

 

उनके करीबियों के मुताबिक बुधवार की रात वह कुछ दवाई खाकर सोए थे। सुबह देर तक वह नहीं उठे तो घरवाले उन्हें लेकर कूपर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धार्थ के घर  उनकी मां और दो बहने हैं। सिद्धार्थ के पिता अशोक शुक्ला का निधन तभी जब हो गया था जब सिद्धार्थ मॉडलिंग में अपना करियर शुरू कर रहे थे।

 

 

सिद्धार्थ शुक्ला यूं तो टेलीविजन पर अरसे से काम करते रहे हैं और टेलीविजन धारावाहिक ‘बालिका वधू’ ने भी उनका नाम घर घर पहुंचाया लेकिन ‘बिग बॉस’ के बीते सीजन ने उन्हें बहुत लोकप्रियता दिलाई। तमाम मीडिया घरानों ने तब सबसे लोकप्रिय ‘बिग बॉस’ कलाकार को लेकर सर्वे कराए थे और हर सर्वे में सिद्धार्थ शुक्ला को ही सबसे ज्यादा वोट मिले।

 

 

जिस कलर्स चैनल पर ये शो प्रसारित होता है उसने ‘बिग बॉस’ की शुरुआत से लेकर पिछले सीजन तक के प्रतिभागियों का एक सर्वे अलग से कराया तो उसमें भी सिद्धार्थ को ही दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट दिए। डिजिटल पर भी उनको अपनी हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में लोगों ने काफी पसंद किया।

 

Comments are closed.