न्यूज़ डेस्क : देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर लगभग-लगभग समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही टीकाकरण भी शानदार रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के अनुसार आज देश में टीके की एक करोड़ 21 लाख 99 हजार 599 खुराकें लगाई गईं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा था, ‘पांच दिन में दो बार एक करोड़ से ज्यादा टीके। बधाई, भारत ने आज फिर एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए। एक दिन में टीकाकरण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और गिनती अभी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।
वहीं, आज के ही दिन देश को अपना पहला राज्य मिल गया जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना महामारी के खिलाफ टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। यह राज्य हिमाचल प्रदेश है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में लिखा, ‘हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। मैं इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता और सरकार को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे तेज है।’ नड्डा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस साल के अंत तक हम देश के हर पात्र का टीकाकरण कर चुके होंगे
केंद्र सरकार ने अभी तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस रोधी टीके की 64.36 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की है। यह आपूर्ति मुफ्त है और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के तहत की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि अभी 14 लाख 94 हजार 40 खुराकों की आपूर्ति और की जानी है।
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। टीकों की उपलब्धता के साथ टीकाकरण अभियान को और विस्तार दिया गया है। अभियान के नए चरण में, केंद्र टीका निर्माताओं की ओर से बनाए किए जा रहे 75 फीसदी टीकों की खरीद और राज्यों को मुफ्त आपूर्ति करेगा।
Comments are closed.