विडियो वायरल : अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट ने कहा – अफगानिस्तान में हमने गड़बड़ कर दी

न्यूज़ डेस्क : अफगानिस्तान इस सदी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। कई रक्षा विशेषज्ञ इन हालातों के पीछे अमेरिका को ही जिम्मेदार मानते हैं। इन विशेषज्ञों का मत है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की चूक के कारण तालिबान ने काबुल पर कब्जा जमाया और लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया।

 

 

 

अब इस बात को और पुष्ट करने वाला एक अमेरिकी सैनिक का वीडियो भी सामने आ गया है। यह वीडियो काबुल ब्लास्ट के बाद बनाया गया था। वीडियो बनाने वाले अमेरिकी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर हैं और वे पिछले 17 साल से अफगानिस्तान में आतंक के खिलाफ लड़ रहे हैं। 

 

 

 

हालातों की जिम्मेदारी लें वरिष्ठ अधिकारी

शेलर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर चार मिनट 45 सेकंड का यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अमेरिकी नेतृत्व और सेना के अधिकारियों को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं कि अफगानिस्तान में हमने गड़बड़ कर दी। इन हालातों के लिए रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले जिम्मेदारी लें और जवाब दें।  

 

 

 

क्या किसी ने कहा हमने गड़बड़ कर दी

वे वीडियो में कहते हैं कि मैं इसके खिलाफ 17 साल से लड़ रहा हूं। मुझे पता है कि मुझे इसका मोल चुकाना होगा, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या किसी ने हाथ उठाकर यह कहा कि हमने अफगानिस्तान में गड़बड़ कर दी। वह आगे कहते हैं कि काबुल में हुए ब्लास्ट में मेरा एक जानने वाला भी था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने से पहले बगराम एयरफील्ड को खाली करना बुरा विचार था। क्या किसी ने इसके बारे में सोचा। 

 

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद बर्खास्त किया गया सैनिक

लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि, अमेरिकी सेना के प्रवक्ता मरीन कॉर्म का कहना है कि स्टुअर्ट शेलर को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर कार्यमुक्त किया गया है। उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है और आत्मविश्वास की भी कमी है।

 

Comments are closed.