नायका फैशन का रेडी टू वियर लेबल ट्वेंटी ड्रेसेस अब अमृतसर में भी

अमृतसर, 2021 : युवा, ताजा और नए जमाने के फैशन वाले नायका फैशन का रेडी टू वियर लेबल है ट्वेंटी ड्रेसेस। उसके द्वारा घोषणा की गई है कि अमृतसर के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मल्टी ब्रांड आउटलेट अनिल स्टोर (मॉल रोड) पर शॉप इन शॉप स्पेस का शुभारंभ हो रहा है।
ट्वेंटी ड्रेसेस अमृतसर के लिए लेकर आया है स्पेशल क्यूरेटेड कलेक्शन, इसमें जो कुछ भी ट्रेंडिंग है, उसके साथ जुड़ा है कुछ यूनिक एंगल। ट्वेंटी ड्रेसेस को ट्रेंड को अनुवादित करने के तौर पर ही जाना जाता है, जो फैशन और आधुनिकता के बीच तालमेल बैठाकर बेहतर प्रिंट, कारीगरी के बूते ऐसे ड्रेसेस तैयार करता है जो पहनने वाले के मूड को एक नया अनुभव देते हैं।
यह नया स्थान अमृतसर में फैशन को फॉलो करने वाली महिलाओं को ट्रेंड के साथ अपडेट बने रहने में सहयोग करेगा। यहां महिलाओं को मिलेगा लेटेस्ट ट्रेंडिंग ड्रेस, टॉप, ट्राउजर्स, स्कर्ट, फॉर्मल शर्ट के साथ ही फुटवियर, बैग्स और एसेसरीज का कलेक्शन।
अनिल स्टोर पर ट्वेंटी ड्रेसेस शॉप इन शॉप पर आप पाएंगे फैशन के भिन्न विकल्प, जो आपको दिन से शाम तक के लुक के लिए बेहतर बदलाव का मौका देंगे।
ट्वेंटी ड्रेसेस के बारे में
नायका फैशन का रेडी टू वियर लेबल है ट्वेंटी ड्रेसेस। यह युवा, ताजा और नए जमाने के फैशन से परिपूर्ण है। सही मायनों में कहा जाए तो जो कुछ भी ट्रेंडिंग है, उनमें अपने यूनिक एंगल के साथ फैशन को पसंद करने वालों के लिए यह बेहतर ड्रेस मुहैया करवाता है। बेहतरीन प्रिटं और कारीगरी के बूते यह पहनने वालों को एक अच्छा अनुभव देता है। आप दिन में काम करते हों या फिर रात में काम करते हों, आप परफेक्ट लुक के लिए खुद को तैयार पाते हैं।

Comments are closed.