भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता ब्रांड बना पोको, दूसरी तिमाही में 865 फीसदी की ग्रोथ

न्यूज़ डेस्क : आईडीसी त्रैमासिक मोबाईल फोन ट्रैकर अगस्त- 2021 रिपोर्ट के मुताबिक पोको इंडिया 2021 की लगातार दूसरी तिमाही में भारत का सबसे तेजी से उभरता होता हुआ स्मार्टफोन ब्रांड बना है। 2021 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 865 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और 2021 की पहली छमाही में कंपनी ने पोको एक्स3 प्रो, पोको एम3 और पोको सी3 जैसे स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बेचे।

 

 

 

ब्रांड की इस सफलता पर पोको इंडिया के डायरेक्टर, अनुज शर्मा ने कहा, ‘यह विशाल उपलब्धि ‘एवरीथिंग यू नीड, नथिंग यू डोंट’ के हमारे ब्रांड के सिद्धांत को जनता के जबरदस्त समर्थन को प्रदर्शित करती है। हमारे उपभोक्ताओं एवं सामुदायिक सदस्यों के स्नेह ने हमें अपने स्वतंत्र सफर की छोटी अवधि में कुछ उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने में मदद की। एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में स्थापित होने से लेकर 2021 की पहली छमाही में हम अत्यधिक शक्तिशाली डिवाईसेस के बूते सबसे तेजी से विकसित होता हुआ ब्रांड बनकर सर्वश्रेष्ठ मूल्य में सबसे उत्तम प्रदर्शन अनुपात प्रस्तुत कर रहे हैं। भविष्य में हम सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करने पर केंद्रित रहेंगे और आकर्षक प्रस्ताव के साथ अपने सेगमेंट की सर्वश्रेष्ठ डिवाईस प्रस्तुत करेंगे।’

 

 

बता दें कि पोको ने हाल ही में पोको सी3 के साथ नई उपलब्धि हासिल की है। पोको इंडिया ने पिछले साल अक्तूबर में POCO C3 को भारत में लॉन्च किया था। POCO C3 को किफायती स्मार्टफोन है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के नाम एक उपलब्धि जुड़ी है और वह यह है कि महज नौ महीने में POCO C3 की दो मिलियन यानी 20 लाख यूनिट बिकी है। सीधे शब्दों में कहें तो अभी तक POCO C3 को 20 लाख लोगों ने खरीदा है।

 

 

 

Poco C3 की भारत में शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है। इस कीमत में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन को ऑफलाइन स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है।

Comments are closed.