न्यूज़ डेस्क : भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में उन्हें उनका वादा याद दिलाते हुए राज्य में सवर्ण आयोग गठित करने की मांग की है। त्रिपाठी ने यह पत्र गुरुवार को लिखा था। इसमें उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना भी की है। साथ ही लिखा है कि रीवा में आपने इसी साल 26 जनवरी को सवर्ण आयोग का गठन करने का वादा किया था, लेकिन इस ओर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
त्रिपाठी ने कहा कि सवर्ण आयोग के गठन में देरी के चलते इस वर्ग में निराशा और उपेक्षा घर कर रही है। उन्होंने लिखा, ‘आप इस प्रदेश के संवेदनशील मुखिया हैं, आशा और विश्वास है कि आप जल्द ही संवैधानिक दर्जा देते हुए सवर्ण आयोग का गठन करेंगे।’ भाजपा विधायक के अनुसार सवर्ण आयोग का गठन करने का फैसला लेने से पार्टी और सरकार को जनता का बड़ा समर्थन मिलेगा। खासकर ग्वालियर, चंबल और विंध्य इलाकों में पार्टी को इस फैसले से बहुत लाभ पहुंचेगा।
Comments are closed.